शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (2024)

 

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (2024)

शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट की बारीकियों को समझना होगा। आप पैसिव इन्वेस्टमेंट, शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म निवेश करने की योजना बना सकते हैं लेकिन उससे पहले उसे समझना जरूरी होता है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट सीखना होगा। आप शेयर मार्केट की मूवमेंट के साथ अवगत रहने के लिए समाचार, वीडियो, लेख, पढ़ और देख सकते हैं। इसके साथ आप स्टॉक मार्केट की बारीकियों को समझने के लिए स्टॉक मार्केट की किताबों को पढ़ सकते हैं। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आप शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म निवेश करने की योजना बना सकते हैं। शॉर्ट-टर्म निवेश करने के लिए आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कर एक ट्रेडर के रूप में स्टॉक मार्केट में पैसा लगा सकते हैं। लॉन्ग-टर्म निवेश करने के लिए आप पैसिव इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिसमें आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और उसे लंबे समय तक रखते हैं। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट की बारीकियों को समझना होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट सीखना होगा। आप शेयर मार्केट की मूवमेंट के साथ अवगत रहने के लिए समाचार, वीडियो, लेख, पढ़ और देख सकते हैं। इसके साथ आप स्टॉक




शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए दो कंपनी है- पहली National stock Exchange (NSE) और दूसरी कंपनी Bombay stock exchange (BSE)।  NSE दिल्ली में स्थित है जबकि दूसरा BSE मुंबई में स्थित है। ये दोनों बाजार सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक खुले रहते है। 

इन दोनों में खाता खुलवाने के लिए आपको ब्रोकर से संपर्क करना होगा। वो आपका Demat account खोलेगा, इसके बाद आप Demat trending account के हिसाब से शेयर बाजार में अपना पैसा लगा सकते है। 

Demat account खुलने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपना पैसा लगा और निकाल सकते है, साथ ही ऑनलाइन ही किस सेक्टर की कंपनी के शेयर ऊपर जा रहे है और कौन से शेयर में गिरावट आ रही है ये सब भी देख सकते है। 

शेयर मार्किट में कैसे पैसे कमाए?

हम सभी चाहते है कि हमारे पास नौकरी के अलावा पैसा कमाने का दूसरा जरिया भी हो Share market ऐसी ही एक जगह है जहाँ से हम पैसा कमा सकते है। अब हम बात करते है कि Share market से आप पैसा कैसे कमाए।

शुरूआत समझदारी से करें

यदि आपको शेयर बाजार का ज्यादा अनुभव नहीं है, तो हमेशा कम पैसों से ही शुरूआत करें, साथ ही लंबी अवधि के लिए निवेश ना करें और संभव हो तो शुरूआत में किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में ही निवेश करे, इसके साथ ही शेयर बाजार की खबरों के लिए आप ZEE Business या CNBC AWAZ चैनल देख सकते हो।

लेकिन इन न्यूज़ चैनल पर हद से ज़्यादा विश्वास ना करें। खुद अपना रीसर्च स्वयं करें।

कभी भी एक ही सेक्टर में ज़्यादा निवेश ना करें

आपने सुना होगा कि Share Market एक जोखिम भरा बाजार है। यहां बेहद अनुभवी लोग ही भविष्य में क्या होगा इस पर अंदाजा लगा सकते है, इसलिए आप जब भी Share market में निवेश करने की सोचें, तो कई सेक्टर में निवेश करें। इससे आपका रिस्क कम हो जाता है।

हमेशा अपडेट रहें

शेयर बाजार बेहद ही जोखिम भरा बाजार होता है। यहां अचानक से गिरावट भी आ जाती है और कभी तेजी भी आ जाती है, इसलिए आप हमेशा खुद को बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव से अपडेट रखें जैसे ही किसी सेक्टर में गिरावट देखने को मिले, वहीं आपको लगता है की वो सेक्टर आगे बढ़ने वाला है, तब ऐसे में आप उसमें तुरंत पैसा लगा दें।

वही जब भी कोई सेक्टर अपनी ऊंचाई पर हो, वहीं आपको लगता है की ये अब थोड़ा correction (गिरने) लेने वाला है, तो उस सेक्टर से अपना पैसा निकाल लें।

भविष्य को देखकर ही निवेश करें

शेयर मार्केट में यदि आप पैसा लगाने जा रहे है, तो हमेशा भविष्य को देखकर ही पैसा लगाएं। जिस कंपनी में आप पैसा लगाने जा रहे है, क्या उस कंपनी के शेयर में तेजी आने की संभावना है यह जरुर देखे। यदि उस का भविष्य आपको डूबता हुआ प्रतीत हो, तो कभी भी उसमें पैसा ना लगाएं। इससे आपका नुकसान ही होगा।

मेरी माने को वही share में पैसे लगाएँ जिन्हें आप समझते हो। मेरे कहने का मतलब है की यदि किसी कम्पनी की चीजों का आप खुद इस्तमाल कर रहे हों, तब उसमें आप पैसे लगा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्यूँकि आप उस कम्पनी को समझते हैं। फिर भी अपना रीसर्च ज़रूर करें।

कम दाम के शेयर खरीदना

आप उस company के शेयर खरीदे जिन पर कम निवेश करना पड़े और भविष्य मे पूरी सम्भावना हो ही इसके दाम बढ़ेंगे यानि आपको कंपनी की Balance Sheet को अच्छे से पढ़ कर समझ लेना है और उसके बाद ही निवेश करना है।


स्टॉक मार्केट से 1 दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?

स्टॉक मार्केट से आप १ दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई एक सठिक जवाब नहीं है। ऐसे बहुत से लोग आपको इंटर्नेट पर मिल जाएँगे जो की लाखों में पैसे कमाते हैं वहीं कुछ ऐसे है जो की कुछ हज़ारों तक ही सीमित है।

स्टॉक मार्केट में आप कितना कमा सकते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है की आपका कितना ज़्यादा नॉलेज है इस फ़ील्ड पर। वहीं आप कितने बधिया ढंग से इस मार्केट को समझते हैं।

इसके लिए आपको बहुत सारा समय देना होगा। कहीं तभी जाकर आप एक अच्छे share मार्केट ट्रेडर बन सकते हैं। आपके अंदर वो धैर्य होना आवस्यक है, वरना आप एक ही दिन में पूरी तरह से कंगाल भी हो सकते हैं। किसी के प्रोफ़िट देखकर आपको बिलकुल भी विचलित नहीं होना है। क्यूँकि आपको केवल उनका आज का प्रोफ़िट दिख रहा है, इसके पीछे की मेहनत नहीं नज़र आ रही है।

इसलिए बेहतर है की आप चीजों को सही तरीक़े से सीखने में ज़्यादा फ़ोकस करें। इससे आगे चलकर आप भी उनके ही तरह एक बहुत बधिया ट्रेडर बन सकते हैं।

कुछ लोग दिन में लाखों करोड़ों रुपए भी कमा रहे हैं इसलिए अगर आप लगातार प्रैक्टिस करते हैं और बाजार के दिक्कज निवेशकों को फॉलो करते हैं तो आप भी एक दिन शेयर बाजार से दिन का लाखों रुपए कमा सकते हैं।


No comments: