15th april ko market kiasa raheyga
15th april prediction of share market of beginner
kya lagta hai 15th april ko market mai kya ho skta hai hamara resistance 42900 hai baya tak market to move kr skti hai ya nhi 12th april ko market down trande rhi hamara support 48600 rha mai
support ko break kiya or market ne us support ko break krte huy ek naya support Banayan
thanks for reading page
or aap log hamari help kro mujhe kaese blog writing krna please
Maruti Suzuki की इस धांसू एसयूवी का सबको बेसब्री से है इंतजार, शानदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स!
Maruti Suzuki की इस धांसू एसयूवी का सबको बेसब्री से है इंतजार, शानदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स!
Maruti Suzuki Hustler: हर महीने में के अंत में जब टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट सामने आती है तो 10 में से 7 कार मारुति-सुजुकी की होती है और ये सिलसिला कई सालों से जारी है. इसी कड़ी में आज अहम आपको एक मारुति की एक ऐसी फैमिली कार के बारे बताएंगे जिसके लॉन्च होते ही बड़ा धमाल होने वाला है.
Maruti Suzuki Hustler: एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जो स्टाइल के साथ रोमांच को अपनाती है. इस Unique and Versatile कार का दिवाना होने के लिए तैयार हो जाइए, जिसमें बोल्ड डिजाइन, व्यावहारिकता और रोमांचकारी प्रदर्शन का कॉमबीनेशन है. मारुति सुजुकी हसलर आपके ड्राइविंग अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने को तैयार है.
Maruti Suzuki Hustler वैरिएंट और प्राइस
मारुति सुजुकी हसलर एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था. और इस साल के अंत तक ये एसयूवी भारत में लॉन्च हो सकती है. यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है: LXi, VXi, ZXi, ZXI+ और Alpha. हसलर की कीमत 6.99 लाख से शुरू होकर 10.99 लाख तक जाने के संभावना है.
Maruti Suzuki Hustler इंजन
मारुति सुजुकी हसलर का माइलेज 23 से 32 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है. यह JC08 चक्र पर आधारित है, जो ईंधन अर्थव्यवस्था को मापने के लिए एक जापानी मानक है. हसलर 660cc, तीन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो CVT ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इंजन 52 हॉर्सपावर और 63 न्यूटन-मीटर टॉर्क पैदा करता है.
Maruti Suzuki Hustler माइलेज
हसलर की माइलेज अपनी श्रेणी की अन्य कारों के बराबर है. उदाहरण के लिए, होंडा एन-डब्ल्यूजीएन को 24.4 से 30.4 किमी प्रति लीटर और दाइहात्सु मूव को 23.4 से 29.2 किमी प्रति लीटर मिलता है.
Maruti Suzuki Hustler फीचर्स
Maruti Suzuki Hustler की फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, एबीएस, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, और एयरबैग जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं.
Also Read: Renault Kwid EV छोटी गाड़ी करेगी बड़ा धमाल…बेहतरीन रेंज के साथ पावर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
India vs England, 3rd Test Day 1 Highlights: Jadeja not out on 110, India 326 for 5 at Stumps
India vs England, 3rd Test Day 1 Highlights: Ravindra Jadeja stayed not out on 110 as India finished Day 1 of the Rajkot Test at 326 for 5 in 86 overs. Rohit Sharma also scored a hundred before getting out. Sarfaraz Khan was also impressive on debut.
ऑटो दिग्गज M&M ने पेश किया दिसंबर क्वॉर्टर रिजल्ट; नेट प्रॉफिट 61% से बढ़ करके 2454 करोड़ रु हुआ
Mahindra and Mahindra Q3 Results: चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बुधवार के दिन अपने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट पेश कर दिया है जिसमें कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 61 फीसदी की ग्रोथ के 2454 करोड़ रुपए साथ दर्शाया है
अन्य जरूरी आंकड़े
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का तीसरे क्वार्टर में कुल EBITDA करीब 3590 करोड रुपए था. तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का ऑटो सेगमेंट में स्टैंडअलोन पीबीआईटी सालाना आधार पर 56 फ़ीसदी की ग्रोथ के साथ 1533 करोड़ रुपए था. कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 फरवरी 2024 तक कंपनी ने करीब 226000 एसयूवी ओपन बुकिंग दर्शाया है. जो कंपनी के मजबूत डिमांड के आगे जारी रहने की भी संभावना को दिखाता है.
टेक महिंद्रा का परफॉर्मेंस
महिंद्रा महिंद्रा कंपनी जो की ऑटो सेक्टर के अलावा कुछ अन्य सेक्टर में भी अपना बिजनेस करती है उसकी भी जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि टेक महिंद्रा कंपनी का रेवेन्यू 5 फ़ीसदी से नीचे गिरा है वही प्रॉफिट आफ्टर टैक्स भी दिसंबर तिमाही के दौरान 61 फ़ीसदी से गिर गया है दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के लिए लोअर डील और डिमांड साइकिल में एक नरमी देखी गई है.