ऑटो दिग्गज M&M ने पेश किया दिसंबर क्वॉर्टर रिजल्ट; नेट प्रॉफिट 61% से बढ़ करके 2454 करोड़ रु हुआ
Mahindra and Mahindra Q3 Results: चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बुधवार के दिन अपने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट पेश कर दिया है जिसमें कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 61 फीसदी की ग्रोथ के 2454 करोड़ रुपए साथ दर्शाया है
ऑटो दिग्गज M&M ने पेश किया दिसंबर क्वॉर्टर रिजल्ट; नेट प्रॉफिट 61% से बढ़ करके 2454 करोड़ रु हुआ
नई दिल्ली: Mahindra and Mahindra Q3 Results: चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा बुधवार के दिन अपना दिसंबर तिमाही का रिजल्ट पेश कर दिया है. आपको बता दें कि इस रिजल्ट में कंपनी ने सालाना आधार पर अपना स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ग्रोथ 61 फ़ीसदी से दिखा करके 2454 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि बुधवार के कारोबारी सत्र में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का शेयर 1646 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
अन्य जरूरी आंकड़े
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का तीसरे क्वार्टर में कुल EBITDA करीब 3590 करोड रुपए था. तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का ऑटो सेगमेंट में स्टैंडअलोन पीबीआईटी सालाना आधार पर 56 फ़ीसदी की ग्रोथ के साथ 1533 करोड़ रुपए था. कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 फरवरी 2024 तक कंपनी ने करीब 226000 एसयूवी ओपन बुकिंग दर्शाया है. जो कंपनी के मजबूत डिमांड के आगे जारी रहने की भी संभावना को दिखाता है.
टेक महिंद्रा का परफॉर्मेंस
महिंद्रा महिंद्रा कंपनी जो की ऑटो सेक्टर के अलावा कुछ अन्य सेक्टर में भी अपना बिजनेस करती है उसकी भी जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि टेक महिंद्रा कंपनी का रेवेन्यू 5 फ़ीसदी से नीचे गिरा है वही प्रॉफिट आफ्टर टैक्स भी दिसंबर तिमाही के दौरान 61 फ़ीसदी से गिर गया है दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के लिए लोअर डील और डिमांड साइकिल में एक नरमी देखी गई है.महिंद्रा लाइफ स्पेस कंपनी के दिसंबर तिमाही पर नजर डालें तो कंपनी ने टैक्स देने के बाद प्रॉफिट ग्रोथ 51 फ़ीसदी से बढ़ता हुआ करीब 433 करोड़ रुपए दर्शाया है.
1 comment:
thanks information
Post a Comment